MENU

बढ़ती ठंड में डीएम की पहल पर रेडक्रॉस ने जरूरतमंदों को किया कम्बल वितरण



 19/Dec/20

बनारस कौशल राज शर्मा की पहल पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने गरीबों और जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरित किया। विगत कुछ दिनों में अचानक बढ़ते हुए ठण्ड, शीत व गलन के प्रकोप को देखते डीएम कौशल राज शर्मा ने रेडक्रॉस की कम्बल वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। 200 कम्बल व अन्य ऊनी वस्त्र से भरी कम्बल वैन लेकर रेडक्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने राजघाट, भैंसासुर घाट, प्रहलाद घाट, कैन्ट रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड, मलदहिया, चेतगंज, पानदरीबा, दशाश्वमेध आदि क्षेत्रों में रातभर घूम- घूमकर कर सड़क किनारे व गरीब बस्तियों में जाकर सैकड़ों निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंदों को ठण्ड से बचाव के लिए कम्बल वितरण किया। जिलाधिकारी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बढ़ते हुए ठण्ड और शीतलहरी से बचाव के लिए हर जरूरतमंदों को रेडक्रॉस से कम्बल वितरण किया जाएगा, इसके लिए हर रोज रात्रि में कम्बल वैन शहर में घूमेगी। उन्होंने शहर की अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी अपील किया कि वे गरीब व जरूरतमंदों को कम्बल और ऊनी वस्त्र वितरण करें ताकि उन्हें ठण्ड के प्रकोप से बचाया जा सके।
कम्बल वितरण कार्यक्रम में रेडक्रॉस सचिव डॉ. संजय राय, विजय शाह, वेदमूर्ति शास्त्री, डॉ. एसएस गांगुली, जेपी बालानी डॉ. अकबर अली, बिमल त्रिपाठी, शेषनाथ राय, रामगोपाल त्रिपाठी, मनोज शर्मा, पूर्णेन्दु, नीरज देववंशी, भास्कर आदि ने सहयोग किया।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

8992


सबरंग