MENU

एआईएम वाराणसी शाखा के चुनाव में डॉ. कार्तिकेय अध्यक्ष व डॉ. राजेश्वर मानद सचिव हुए निर्वाचित



 08/Dec/20

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन बनारस शाखा के 2020- 21 के चुनाव में डॉ. कार्तिकेय सिंह 564 मत पाकर निर्वाचित अध्यक्ष चुने गए। उनके मुकाबले डॉ. मनोज कुमार श्रीवास्तव केवल 308 मत पाकर चुनाव हार गए।
मानद सचिव के पद पर डॉ. राजेश्वर नारायण सिंह 455 मत पाकर निर्वाचित हुए, उनके मुकाबले डॉ. अरुण अरुण कुमार त्रिपाठी 407 मत पाकर चुनाव हार गए।
वित्त सचिव पर डॉ. मधु अग्रवाल 503 मत पाकर निर्वाचित हुई और डॉ. शैलेंद्र सिंह 356 मत पाकर चुनाव हार गए।
सह सचिव के 2 पदों के लिए क्रमशः डॉ. विजय गुप्ता 428 मत व डॉ. अभिषेक सिंह 407 मत के साथ निर्वाचित हुए, वहीं डॉ. अजय कुमार सिंह 367 व डॉ. हेमंत कुमार सिंह 327 मत पाकर दोनों लोग चुनाव हार गए।
सामाजिक सचिव के पद पर डॉ. अतुल कुमार सिंह 496 मत पाकर निर्वाचित हुए और डॉ. विशाल सिंह यादव 365 मत पाकर चुनाव हार गए।
निर्वाचन अधिकारी डॉ. अरविंद सिंह रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

1271


सबरंग