MENU

कांग्रेस के अधिकृत प्रत्‍याशी है संजीव कुमार सिंह : डॉ.राजेश मिश्रा



 25/Nov/20

कांग्रेस अधिकृत प्रत्‍याशी संजीव कुमार सिंह विधान परषिद स्‍नातक निर्वाचक खंड का केंद्रीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के खजुरी पांडेयपुर आवास पर किया गया। इस अवसर पर डॉ. राजेश मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को सम्‍बोधित किये। इस अवसर पर हाजी रई (पूर्व महानगर अध्‍यक्ष), अनिल श्रीवास्‍तव (पूर्व जिलाध्‍यक्ष), प्रजानाथ शर्मा (पूर्व जिलाध्‍यक्ष), अरविन्‍द्र किशोर राय,मनिन्‍द्र मिश्रा (उ.प्र. कांग्रेस सचिव), सभासद अफजल, रमजान, ओकास अंसारी, अनिल उपाध्‍याय, अब्‍बास मुर्तजा शम्‍सी, नितेश सिंह (पूर्व अध्‍यक्ष यूपी कॉलेज), अनिल श्रीवास्‍तव अन्‍नू, डॉ. महेंद्र पटेल (पूर्व ब्‍लाक प्रमुख आराजी लाइन) महानगर कांग्रेस पदाधिकारी अजय सिंह, आशीष सिंह,प्रभात वर्मा, तथा राजेश चौधरी (पूर्व अध्‍यक्ष चंदौली), श्रीमती वीणा पांडेय,किरण सिंह, पूनम कुंडूं, किल्किस बेगम, वैभव त्रिपाठी (उपाध्‍यक्ष सेवादल), धन्‍यवाद ज्ञापन श्री राजेंद्र तिवारी ( महंत श्री काशी विश्‍वनाथ मंदिर) ने किया।

कार्यक्रम में अपने विचार रखतेहुए डॉ.राजेश मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस का अधिकृत उम्‍मीदवार संजीव कुमार सिंह ही है और सभी कांग्रेसी उन्‍ही को समर्थन देंगे, अपने विचार रखते हुए उन्‍होंने कहा कि जो कांग्रेस का सदस्‍य तक नहीं वो कांग्रेस का उम्‍मीदवार होने का भ्रम ना फैलाये,जो भी लोग इस भ्रम को फैलाने का काम कर रहे है उनको शीर्ष नेतृत्‍व स्‍वयं संज्ञान ले कर कड़ा सन्‍देश दे, कांग्रेस कार्यकर्तओ और समर्थकों ने पूर्ण रूप से संजीव कुमार सिंह को जितोने के लिया संकल्‍प ले लिया है और इस बार कांग्रेस उम्‍मीदवार को संजीव कुमार सिंह के विजय के साथ ही कांग्रेस 2022 के जीत कि राह बनाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

2137


सबरंग