MENU

द एंजल क्रिएशन भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अंजना सिंह ने किया उद्घाटन



 23/Nov/20

वाराणसी के हुकुलगंज स्थित पेट्रोल पम्‍प के पास द एंजल क्रिएशन का उद्घाटन भोजपुरी फिल्म की अभिनेत्री अंजना सिंह ने फीता काट कर किया। इस अवसर पर उन्‍होंने नव युवक कलाकारों को टिप्‍स भी दिया। कहा कि भोजपूरी फिल्म को भी अब लोग पसंद करने लगे हैं। जहां दो दशक-पहले गंगा किनारे मोरा गांव, परदेशीया, नदीया जैसी फिल्म पूरे परिवार के साथ लोग बैठ कर देखते थे। आज वही दिन फीर लौट आया है।

इस अवसर पर मुख्‍य अतिथि के रूप में भोजपूरी डायरेक्‍टर रवि सिन्‍हा, क्रिएशन के अधिस्‍ठाता दिनेश चौबे, मैनेजींग डायरेक्‍टर सोनी पाण्‍डेय, एक्‍टर, डांसर, कोरीयोग्राफर सोनू गुप्‍ता, डांस टिचर विनस और कई अन्‍य गणमान्‍य लोग भी उपस्थित रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7273


सबरंग