उत्तर प्रदेश सरकार इन दिनों माफिया और अवैध कार्यों से जमा की गई संपत्ति और अवैध निर्माण को लेकर कड़ी कार्रवाई कर रही है। पूर्वांचल में बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी और उसके गिरोह से जुड़े लोगों की अवैध संपत्ति निशाने पर है। इसी कड़ी में गुरुवार को वीडीए की टीम मुख्तार अंसारी के करीबी मेराज अहमद ऊर्फ भाई मेराज के घर बिना इजाजत कराये गये निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी गई।
मुख्तार अंसारी के करीबी भाई मेराज का घर अशोक विहार प्रथम चरण में स्थित। वीडीए दस्ते का नेतृत्व जोनल अफसर परमानन्द यादव कर रहे हैं, जबकि उनके साथ सीओ और जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय की टीम के अलावा पीएसी भी मौजूद रही।