सरोजा पैलेस में पूर्वांचल महिला व्यापार मंडल के द्वारा करवा चौथ क्वीन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसमें पूर्वांचल व्यापार मंडल की महिलाओं ने अपने सौंदर्य कि पराकाष्ठा की जलवा बिखेरा। जिसमें ज्योति सेठ (क्वीन) प्रथम, सुष्मिता सेठ द्वितीय तथा निर्मला देवी को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ तथा मेहंदी प्रतियोगिता में ज्योति खत्री तथा डांस प्रतियोगिता में स्वाति गुप्ता ने अपना हुनर प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम का संचालक सविता सिंह, महामंत्री सोनम दिवेदी,डॉं.नीलिमा चौबे तथा स्वाति गुप्ता द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम कि मुख्य अतिथि डॉ. शालिनी टंडन, वाराणसी व्यापार मंडल अध्यक्ष अजीत सिंह बग्गा, महामंत्री वाराणसी व्यापार मंडल प्रमोद अग्रहरि रहे।
जिसमें डिजाइन कविता शर्मा, आंचल अग्रवाल, गुड़िया केसरी, रजनी सिंह, सोनी, प्रदीप सेठ सेठ ओम सेठ, प्रीति से ज्योति खत्री आदि लोग सम्मिलित रहे