MENU

  किसन दीक्षीत ने किया युवा क्रान्ति संघ केन्द्रिय कार्यालय का उदघाटन



 26/Oct/20

विजय दशमी के पावन पर्व के अवसर पर शिवपुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित कोनिया विजयीपुरा निवासी युवा क्रान्ति संघ के राष्ट्र अध्यक्ष माननीय गुरुदयाल राजभर ने अपने केंद्रीय कार्यालय का उद्घाटन कार्यक्रम किया जिसमें पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष हरिश्चंद्र कॉलेज जिलाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा माननीय किशन दीक्षित जी मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। सर्वप्रथम दोनों युवा नेताओ ने महाराजा सुहेल देव और स्वामी विवेकनन्द जी की स्मृति पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

किशन दीक्षित और गुरुदयाल द्वारा नम कार्यक्रम में शामिल सदस्यों की पद नियुक्ति की गई जिसमें उ०प्र० महामंत्री रोशन राजभर जी, वाराणसी महानगर जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता जी, उपाध्यक्ष श्री इंद्रजीत राय,सचिव दुष्यंत चंद्रवंशी, महामंत्री श्री कार्तिकेय सेठ, कोषाध्यक्ष दीपक यादव, विधिक सलाहकार राकेश कुमार राय, महानगर वाराणसी मीडिया प्रभारी उदित वर्मा और बाकी अन्य सदस्यों को पद नियुक्त कर सम्मानित किया।

अजगरा विधानसभा अध्यक्ष युवा क्रान्ति संघ संजय राजभर तथा भदोही जिलाध्यक्ष राजू राजभर जी ने भी अपनी मौजूदगी से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

सूत्रों से ये भी जानकारी मिली है कि युवा क्रान्ति संघ के राष्ट्र अध्यक्ष गुरुदयाल राजभर बोहोत जल्द समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर अपने क्षेत्र और समाज का कार्यभार संभालेंगे।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

6962


सबरंग