MENU

पीएम के संदेश पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोपित को मिली जमानत



 22/Oct/20

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दीपक व मोमबत्ती जलाये जानें हेतु देशवासियों से की गई अपील पर अभद्र टिप्पणी के मामले में आरोपित की जमानत मिल गयी। अपर जिला जज (दशम) देवाशीष की अदालत ने कालिका बाजार (कपसेठी) निवासी आसिफ अली को 40-40 हजार रुपए की दो जमानतें एवं बंधपत्र देने पर रिहा करने का आदेश दिया। अदालत में बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता नरेश यादव, यशपाल यादव व रियाजुद्दीन खान बंटी ने पक्ष रखा।

अभियोजन के अनुसार अभियुक्त कपसेठी थाना अध्यक्ष रमेश कुमार ने 5 अप्रैल 2020 को क्षेत्र में गश्त पर थें इस दौरान साईबर सेल में तैनात आरक्षी सुनील चौहान ने मोबाइल से बताया कि कालिका बाजार, थाना कपसेठी निवासी आसिफ अली नामक व्यक्ति अपने फेसबुक आईडी से लाकडाउन के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा दिनांक 5 अप्रैल 2020 की रात्रि में दीपक व मोमबत्ती जलाये जानें हेतु देशवासियों से अपील की गई थीं, जिसके विरूद्ध में आरोपित आसिफ अली ने अभद्र टिप्पणी व आपत्ति जनक पोस्ट शेयर कर रहा है। जिसके बाद पुलिस टीम उसके तलाश में जुट गई, तभी मुखबिर से सूचना मिली कि लाकडाउन के कारण आरोपित आसिफ अली अपने घर के दरवाजे के बाहर बैठा हुआ है। जिसके बाद पुलिस टीम छापा मारक उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी में उसके पास से मिली मोबाइल से जांच की गई तो उसमें प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी व आपत्तिजनक पोस्ट पाया गया। जिसके बाद उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

 


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

5010


सबरंग