MENU

लॉक डाउन में गरीबो को सरकार का काफी भरपूर सहयोग- ध्रुव सिंह



 15/Oct/20

लॉकडाउन जैसे विकट समस्या में यूपी सरकार ने गरीब व सहयोग के लिए जो मदद कि वह अति सराहनीय कार्य रहा। जैसा कि प्रवासी मजदूरों के लिए ट्रेन लगाई गई उनकी घर वापसी की गई उन्हें राशन दिया गया खाते में एक 1000 रूपये भी दिया गया। साथ ही सरकार ने जो प्रवासी मजदूर आए उन्हें चिन्हित किया गया है और विभागों को लगाया गया है कि लोगों को प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराया जाए जो व्यक्ति जिस योग्य है उसे रोजगार मुहैया कराया जाएगा। इसके लिए सरकार पूरी तरह संकल्पित है वहीं भाजपा के जिला अध्यक्ष ध्रुव कुमार सिंह ने क्लाउन टाइम्‍स से वार्ता के दौरान बताया कि कोरोना एक महामारी है उसे कंट्रोल करने के लिए प्रदेश सरकार ने काफी भूमिका निभाई है लोगों का निशुल्क इलाज दवा व खाने-पीने पीने की व्यवस्था की सरकार द्वारा लोगो को हिदायत भी दी जा रही है कि दो गज की दूरी बनाए मास्क लगाए उसके लिये कानून बनाया गया बिना मास्क के पाए जाने पर कार्यवाही की जा रही है यही कोरोना से बचाव है इसके लिये सरकार ततपर है।

वही श्री सिंह ने यह भी कहा कि सरकार को जो भी चुनौती है उसे स्वीकार कर रही है बेरोजगारों को रोजगार देने की बात चल रही है सभी विभागों को निर्देशित किया गया है जिस विभाग में जो स्थान खाली है उसे 6 माह में लोगो को रोजगार देकर पूर्ति की जाय प्राइवेट सेक्टर में भी लोगो को रोजगार देने की बात हो रही है इस चुनौती से निपटने के लिए सरकार कार्य कर रही है गरीबो को पेंशन के माध्यम से फ्री राशन के माध्यम से सहयोग किया जा रहा है। रही बात आने वाले चुनाव में भाजपा का सदैव विकास का मुद्दा रहा है विकास को लेकर पार्टी जनता के बीच मे जाएगी।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

7160


सबरंग