बृहस्पतिवार 1 अक्तूबर को आईएमए बनारस शाखा के 2020 - 21 सत्र के लिए निर्वाचित अध्यक्ष डॉ. मनीषा सिंह सेंगर के अध्यक्ष पद का पदभार ग्रहण समारोह आईएमए बनारस के पूर्व अध्यक्षों एवं सदस्यों की गरिमामयी उपस्तिथि में सम्पन्न हुआ। निर्वाचन अधिकारी डॉ. अजीत सहगल ने पदभार ग्रहण कराया। डॉ. मनीषा सिंह सेंगर ने अध्यक्ष पद ग्रहण करने के पश्चात अपने संबोधन में 2020- 21 के अपने अध्यक्षीय काल मे प्रस्तावित कार्यक्रमो को विस्तार से बताया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष डॉ संजय रॉय, डॉ. अरविंद सिंह, डॉ. पीके तिवारी, डॉ. अनिल ओहरी, डॉ. भानु शंकर पाण्डेय, डॉ. अजीत सहगल सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्तिथ थे।