कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत ऊर्फ राय चुन्ना राय रहें।
मां भारतीय के दो सपूत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत के दूसरे पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री जी की जयंती पर नगर पंचायत गंगापुर के शिव मंदिर से स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता अभियान चलाया गया। उक्त अवसर पर सब रजिस्ट्रार ने गंगापुर प्रांगण, माध्यमिक विद्यालय, राजनारायण नगर व पटेल नगर वार्ड नंबर 3 में दुर्गा मंदिर पर सफाई अभियान चलाया गया तथा क्षेत्रवासियों को डस्टबीन का वितरण किया गया। साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष दिलीप सेठ से औपचारिक मुलाकात किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रबंधक लोहिया कालेज सुशील कुमार सिंह ऊर्फ तोयज व मुख्य अतिथि वरिष्ठ अधिवक्ता शशिकांत राय ऊर्फ चुन्ना राय रहें।विशिष्ट अतिथि के रूप में नामित सभासद जयप्रकाश गुप्ता, शैलेन्द्र प्रताप सिंह सरदार, बनारस बार एसोसिएशन के महामंत्री अरुण कुमार सिंह झप्पू व आशीर्वाद चैम्बर के सम्मानित सदस्यगण को अंगवस्त्र व माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्य अरविंद कुमार सिंह, सुरेंद्र कुमार सिंह, चंदन सिंह, रोहित मोदनवाल, अभिषेक, बिहारी लाल ने किया। कार्यक्रम का संचालन पूर्व महामंत्री प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर अधिवक्ता अमित सिंह टाटा, विनय सिंह, जयप्रकाश, प्रशांत पिंटू चंदन सिंह आदि लोग मौजूद रहें।