MENU

अधिवक्ता उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ वकीलों ने जुलूस निकाला, कचहरी में जमकर नारेबाजी की



 23/Sep/20

अधिवक्ता उत्पीड़न की बढ़ती घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ मंगलवार को जुलूस निकलते हुए जमकर नारेबाजी करते हुए अधिवक्ताओ ने एसएसपी ऑफिस पर प्रदर्शन किया, एसएसपी के नही मिलने पर अधिवक्ताओ ने डीएम पोर्टिको में सभा की वहाँ पहुंचकर एसपी सिटी ने वकीलों से पत्रक लिया और उनकी समस्याओ को गम्भीरता से सुना। इसके पहले सेंट्रल बार में बनारस बार मैनेजिंग सदस्य शैलेन्द्र प्रताप सिंह 'सरदार' और आशीष सिंह ने प्रस्ताव दिया, जिसमे जैतपुरा पुलिस द्वारा अधिवक्ता अमित सिंह 'टाटा' का बार बार चौकाघाट दोहरे हत्याकांड में उत्पीड़न, अजय पांडेय बबलू पर गुंडा एक्ट लगाने, बहादुर सिंह, कृष्णकुमार सिंह आदि के उत्पीड़न को लेकर रोष जताया गया और निंदा की गई। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए जुलूस की शक्ल में एसएसपी ऑफिस गए डीएम पोर्टिको में सभा की और अधिवक्ताओ के साथ वाहन चेकिंग के नाम पर उत्पीड़न बन्द करने की मांग की। प्रदर्शन में सेंट्रल बार अध्यक्ष प्रेमशंकर पांडेय, अशोक उपाध्याय, विनोद पांडेय, मोहन यादव, संजय सिंह दाढ़ी, विपिन पाठक, सुनील मिश्र, विनय सिंह पिंटू, रंजन मिश्र, प्रदीप सिंह, शिवानन्द सिंह, राजा आनन्द ज्योति सिंह, जयप्रकाश श्रीवास्तव रिंकू, अश्वनी रॉय, कन्हैया पटेल, मिथिलेश श्रीवास्तव, प्रशांत श्रीवास्तव समेत तमाम अधिवक्तागण शामिल रहे।


इस खबर को शेयर करें

Leave a Comment

3151


सबरंग